चरखी दादरी : डीएड कोर्स में दाखिले के लिए चौथे राउड की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चौथे राउड के लिए उम्मीदवारों से ऑप्शन मागे जा रहे है। इस राउड की मेरिट लिस्ट 12 सितंबर साय तक जारी कर दी जाएगी। इस सूची में चयनित उम्मीदवार आगामी 13 से 17 सितंबर तक संबंधित आवंटित कालेज में अपना दाखिल करवा सकते है। प्रदेश भर में करीब 325 शिक्षण कालेजों में 20 हजार 650 सीटों के लिए यह दाखिला प्रक्रिया जारी है। इस बार इस कोर्स के छात्रों का रुझान काफी कम बना हुआ है। पिछले तीन चार सालों की अपेक्षा इस बार 30 से 40 फीसदी तक छात्रों ने कम आवेदन किए है। डीएड यानि जेबीटी टीचर कोर्स में इस बार ऑनलाईन दाखिला प्रक्रिया चल रही है। यह दाखिले दस जमा दो कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किए जा रहे है। साई,कॉमर्स व कला संकायों के लिए अलग अलग सीटें आवंटित की गई है। एससीईआरटी की बेबसाईट पर जारी दिशा निर्देशानुसार अनुसार चौथे राउड की मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवार इटरनेट से ही अपना एडमिट प्राप्त कर आवंटित कालेज में इस माह 13 से 17 सितंबर तक दाखिला ले सकता है। 17 सितंबर तक संबंधित कालेज में फीस न जमा करवाए जाने पर उम्मीदवार दाखिले की दौड़ से ही बाहर हो जाएगा। .....dj at 1:40am
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.