**12वीं के नहीं आए आदेश
**दूसरे सेमेस्टर का सिलेबस होगा प्रभावित
**विद्यार्थी पशोपेश में
अंबाला : शिक्षा विभाग की लापरवाही 12वीं के विद्यार्थियों पर भारी पड़ रही है। शिक्षा बोर्ड की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 27 सितंबर से शुरू होने जा रही है। अलग-अलग विषयों के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। यह परीक्षा स्कूल स्तर पर 4 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान री-अपीयर, कंपार्टमेंट की भी परीक्षा होगी। इससे दसवीं के विद्यार्थियों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बारहवीं की परीक्षा को लेकर कोई आदेश न आने से विद्यार्थी दुविधा में है। वह यह नहीं समझ पा रहे कि उनकी परीक्षा कब होगी, ताकि वे तैयारी शुरू कर सकें।दरअसल, 1 अक्टूबर से दूसरा सेमेस्टर शुरू हो जाता है। ऐसे में विद्यार्थी कब तक परीक्षा देंगे व कब तक कॉपी का मूल्यांकन होगा। इससे साफ है कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में हो रही देरी से दूसरे सेमेस्टर के सिलेबस पूरा करने में विद्यार्थियों व अध्यापकों को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। हालात यह है कि अध्यापक दूसरे सेमेस्टर की सिलेबस पूरा कराने को लेकर व विद्यार्थी सभी विषयों में अच्छे अंक लाने को लेकर चिंतित है। शिक्षा विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है कि सितंबर मध्य तक बारहवीं प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर तिथि स्पष्ट नहीं हो पाई है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी को लेकर विद्यार्थी असमंजस में है। एक तरफ जहां शिक्षा के स्तर में सुधार का गुणगान किया जा रहा है तो दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की लापरवाही विद्यार्थियों के भविष्य को अंधकार की तरफ धकेल रहा है। अध्यापकों का कहना है कि दसवीं प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा एक माह देरी से शुरू हो रही है। बारहवीं की परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस तरह लापरवाही परीक्षा परिणाम में गिरावट आने के साथ-साथ दूसरे सेमेस्टर का सिलेबस प्रभावित होगा। बल्कि परीक्षा की तैयारी व रिवीजन करने में विद्यार्थियों को काफी मशक्कत करनी होगी। ...dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.