**सरकारी स्कूलों में शिक्षा को बेहतर करने की दिशा में उठाया गया कदम
पानीपत : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने छह और राजकीय विद्यालयों को सीनियर सेकेंडरी में अपग्रेड करने का फैसला किया है। अपग्रेड होने वालों में पांच हाई स्कूल व एक मिडिल स्कूल शामिल हैं। निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकारी स्कूलों का दर्जा बढ़ाया जा रहा है। बीते 16 अगस्त को 42 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने की अनुमति निदेशालय ने प्रदान की। इसमें आठ मिडिल व 34 हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाया गया। मालूम हो कि नए शैक्षणिक सत्र 2013-14 में अपग्रेड स्कूलों की संख्या प्रदेश में 48 जा पहुंची है। निदेशालय से जारी पत्र (2130-2012 एसई(3)) के मुताबिक इन सरकारी स्कूलों को अपग्रेड स्टेटस में कार्य करने की मंजूरी मिली है। अगले सत्र से इन स्कूलों में सीनियर सेकेंडरी वर्ग की कक्षाएं लगाई जाएंगी। इनमें स्टाफ की समस्या आड़े न आए इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।........dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.