** अंडर ग्रेजुएशन कोर्स की अगली क्लास में ले सकेंगे दाखिला, पांच हजार फीस करानी होगी जमा
12वींके किसी विषय की परीक्षा को पास करने में असफल रहे छात्रों के लिए खुश खबरी है। 12वीं रिअपीयर के छात्रों को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने पास करने का एक मौका दिया है। वर्ष 2012-13 और 2013-14 सत्र के छात्रों को पास होने का तीसरा मौका दिया है। इंपीरियल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. सत्य सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि इसके लिए छात्रों को पांच हजार रुपये फीस केयू में जमा करानी होगी।
विद्यार्थियों को होगा फायदा
जिनविद्यार्थियों की 12वीं क्लास उर्त्तीण नहीं है और अंडर ग्रेजुएट के प्रथम या द्वितीय वर्ष पास कर चुके हैं उनका एक साल खराब होने से बच गया है। जिन्होंने बीए, बीकॉम, बीएससी अंडर ग्रेजुएट कोर्स का प्रथम वर्ष उर्त्तीण कर लिया है वे द्वितीय वर्ष में दाखिला ले सकते हैं। dbhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.