मुंबई : मुंबई के सेंट एंड्रयू स्कूल ने बच्चों पर लाख सख्ती की पर उन्हें स्कूल में मोबाइल लाने से रोक नहीं पाए। लिहाजा अब उन्हें मोबाइल लाने की अनुमति दे दी। शर्त यह है कि वे मोबाइल क्लास में नहीं ले जा सकेंगे। उन्हें लॉकर दिए जाएंगे। यहां क्लास के दौरान वह मोबाइल रख सकेंगे। स्कूल ने 72 लॉकर बनाए हैं। एक लॉकर की सालाना फीस 200 रुपए है। एक लॉकर में पांच-छह मोबाइल रखे जा सकते हैं। बच्चे मिलकर एक लॉकर ले सकते हैं। इससे उन्हें साल भर में सिर्फ 50 या उससे भी कम रुपए देने होंगे।
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक सख्ती के बावजूद बच्चे मोबाइल लाते थे। उन्हें टॉयलेट्स में छुपा देते या फिर स्कूल के बाहर बनी दुकानों में रख देते। कुछ बच्चे क्लास में मोबाइल से टीचरों की फोटो लेते और सोशल मीडिया में पोस्ट कर देते। बच्चों के पेरेंट्स ने भी इस मुहिम का समर्थन किया है। उन्हें लगता है कि मोबाइल के जरिए वे बच्चों से लगातार संपर्क में रह सकते हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.