सिवानी मंडी : हरियाणा राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ की राज्य स्तरीय कमेटी के आह्वान पर 26 सितंबर को आयोजित होने वाला प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। संघ की महिला विंग की प्रांतीय उपाध्यक्ष रेखा रानी ब्लॉक प्रधान मेवा सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार अनुबंधित अध्यापकों को तीन साल की नियमितिकरण की पॉलिसी में शामिल करने की मांग को सार्थक करने की दिशा में रोड़ा बन रही प्रधान सचिव सुरीना राजन को हटाने में अक्षम महसूस कर रही थी। इसके विरोध स्वरूप प्रदेश भर में अनुबंधित अध्यापकों ने दस दिन पूर्व ही प्रधान सचिव सुरीना राजन के पुतले फूंके थे।
शुक्रवार को सरकार ने अनुबंधित अध्यापकों के दबाव में आकर प्रधान सचिव सुरीना राजन का तबादला तुरंत प्रभाव से करते हुए अनुबंधित अध्यापकों की मांग को मान लिया है और अनुबंधित अध्यापकों के नियमितिकरण में सबसे बड़ी बाधा को हटा दिया है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते आज 26 सितंबर को आयोजित होने वाला प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। dbhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.