केयू परीक्षा शाखा के कंट्रोलर डॉ. ओपी आहुजा ने बताया कि बीएड की परीक्षा में कुल २६५०२ परीक्षार्थी बैठे थे। जिसमें से १५६१७ उत्तीर्ण हुए। इस परिणाम के आने से उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी जिन्हें शिक्षक भर्ती बोर्ड की ओर से निकाले गए पीजीटी के पदों के लिए आवेदन करना है। गौरतलब है कि केयू में कर्मचारियों की हड़ताल के चलते परीक्षार्थियों को २६ सितंबर से पहले परीक्षा परिणाम नहीं आने की आशंका थी। वहीं विद्यार्थियों ने केयू प्रशासन से बीएड का परिणाम प्राथमिकता के आधार पर जल्द घोषित करने की मांग की थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए केयू परीक्षा शाखा ने २५ सितंबर को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। केयू परीक्षा शाखा ने बीएड पत्राचार प्रथम वर्ष दूसरे वर्ष का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया है। dbkuk
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.