आगामी 24 सितंबर को भारतीय मंगलयान के लाल ग्रह की कक्षा में प्रवेश करने का अद्भुत नजारा प्रदेश भर के स्कूली बच्चे भी देख सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। एजुसेट के माध्यम से बच्चों को यह लाइव कवरेज दिखाई जाएगी। भारतीय मंगलयान का मिशन परिक्रमा कार्यक्रम 24 सितंबर को होगा।
यह अभियान किस प्रकार पूरा होगा और कैसे मंगलयान लाल ग्रह की कक्षा में प्रवेश करेगा, इसकी जानकारी देने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है। इस कार्यक्रम को डीडी नेशनल व डीडी न्यूज पर दिखाया जाएगा। इसी प्रकार से बच्चों में इसके प्रति ज्ञान बढ़ाने के लिए एजुसेट पर भी इसका रि-ब्राडकास्ट किया जाएगा। यह लाइव कार्यक्रम सुबह छह बजकर 45 मिनट से आठ बजकर 45 मिनट चलेगा जबकि एजुसेट पर इसका पुन: प्रसारण किया जाएगा ताकि बच्चे इसे देखकर ज्ञान प्राप्त कर सकें। स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से इस कार्यक्रम को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दे दिए हैं ताकि सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा सके। djjnd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.