रायपुर : आमतौर से क्लासरूम में बच्चों को शोर मचाने के लिए मना किया जाता है, चुप रहने के लिए कहा जाता है, लेकिन अब हालात बदलने वाले हैं। सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ दिन में ही प्रदेश के तमाम सरकारी स्कूलों में एक ऐसा पीरियड शुरू किया जाने वाला है, जिसमें चुप बैठना मना होगा और बच्चों को बोलने के लिए कहा जाएगा। सरकारी स्कूलों में छह पीरियड होते हैं। अब स्कूल शिक्षा विभाग को सिर्फ यही तय करना है कि नया पीरियड कौन सा होगा? स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हर कक्षा में टीचर बच्चों के सामने एक टॉपिक देंगे, जैसे गांव, खेल, राजनीति, फिल्म, समाज या कोई और विषय। इसमें बच्चों से बारी-बारी से अपनी बात रखने के लिए कहा जाएगा। जिस छात्र को जो समझ आए, वो वही बात बोले। यह प्रक्रिया लगातार चलेगी। इस संबंध में कुछ दिन पहले लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा था। इसमें पहले पीरियड के रूप में इसे रखने की बात कही थी। लेकिन अब बच्चों के बोलने वाला पीरियड को बीच के किसी पीरियड में जोड़ने की तैयारी है।
सीबीएसईमें पहले से ही हो रही ऐसी कोशिश:
बच्चोंकी झिझक दूर करने और मुखर बनाने के लिए सीबीएसई स्कूलों से पहले से ही ऐसे पीरियड हैं। कंटीन्यूअस एंड कॉम्प्रिहेंसिव इवेल्यूएशन (सीसीई) सिस्टम सीबीएसई स्कूलों में 2-3 साल पहले लागू किया गया था। इसी के तहत अंग्रेजी और हिंदी के 40 से 45 मिनट के पीरियड में बच्चों की बोलने और सुनने की क्षमता का टेस्ट होता है। सुनने की क्षमता के लिए टीचर एक पैराग्राफ पढ़ता है, इसके बाद इसी पैराग्राफ से वह सवाल पूछता है।
इसी तरह, छात्रों को एक पैराग्राफ दिया जाता है और अगले दिन उसे सबके सामने इस पैराग्राफ का प्रजेंटेशन देना होता है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.