कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने सत्र 2014-15 में विभिन्न विभागों में एमफिल दाखिले के लिए बुधवार को शेडयूल जारी किया। केयू के 19 विभागों की 307 सीटों के लिए विद्यार्थी गुरुवार से आवेदन कर सकते हैं। सभी विभागों में दाखिले के लिए 18 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा होगी 27 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। केयू प्रवक्ता ने बताया कि 30 अक्टूबर को सभी विभागों में एमफिल की काउंसलिंग होगी। इसी दिन विद्यार्थियों को विभागों में सुबह नौ बजे से 10 बजे के बीच अपनी हाजिरी लगानी होगी। 31 अक्टूबर से कक्षाएं शुरू होंगी। नए सत्र में दाखिले के लिए हिंदी विभाग में 20, पंजाबी में 20, अंग्रेजी, इतिहास और लोक प्रशासन में 15-15, दर्शनशास्त्र में 10, जनसंचार एवं पत्रकारिता में 15, पर्यटन एव होटल मैनेजमेंट में 20, भूगोल में 15 सीटें हैं। समाजशास्त्र विभाग में 10, शिक्षा विभाग में 35, संगीत एवं नृत्य विभाग में 15, राजनीति शास्त्र में 12, संस्कृत विभाग में 15, प्राचीन इतिहास विभाग में 10, कॉमर्स विभाग में 20, मनोविज्ञान विभाग में 20, गणित विभाग में 10 और लाइब्रेरी साइंस विभाग में 15 सीटें निर्धारित की गई हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.