शिक्षा विभाग ने भारत सरकार के निर्देशों पर 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय' के तहत जिलेभर के सभी सरकारी निजी स्कूलों में 25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें आरोही, सांस्कृतिक, सार्थक एवं किसान स्कूल भी शामिल होंगे।
हरियाणा सेकेंडरी शिक्षा के निदेशक ने प्रदेशभर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निदेश दिए हैं कि वह जिले के सभी प्राथमिक, उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाए और उनको अपने स्कूलों में सफाई अभियान चलाने के लिए विभिन्न कक्षाओं की स्वच्छता कमेटी गठित करने का निर्देश दें। इस कमेटी में सभी छात्र शामिल होने चाहिए, ताकि छात्र स्वयं स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेवारी की भावना विकसित कर सकें।
निदेशक ने इन आठ बिंदुओं पर कार्य करने को कहा :
- सुबह के समय छात्रों को सभागार में बुलाकर स्वच्छता पर महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी विचारों से अवगत करवाए जाए
- विद्यालयों की कक्षाएं, विज्ञान की प्रयोगशालाएं, एवं पुस्तकालय की सफाई की जाए।
- विद्यालय में लगें किसी भी बुत एवं चित्रों को साफ-सफाई।
- शौचालय एवं पीने योग्य पानी के क्षेत्र की साफ-सफाई।
- रसोई घर एवं स्टोर रूम की साफ- सफाई
- जहां बच्चें खेलते है उस मैदान उसके आप-पास की साफ-सफाई।
- विद्यालयों के बाग बगीचे, एवं पौधे की साफ-सफाई।
- विद्यालयों की इमारत की सफाई एवं उनकी इमारतों पर लिपाई पुताई भी करवाएं। इसके अलावा स्कूलों में भाषण, पेंटिग, वाद-विवाद जैसे प्रतियोगिता करवाने के भी निर्देश दिए। dbpnpt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.