** 4 साल बाद दिया जाता है लाभ, स्कूल हेड को तीन दिन में भेजनी होगी डिमांड
डबवाली : शिक्षा विभाग ने अध्यापकों स्टाफ के लिए एक साल से असमंजस बनी अतिरिक्त सैलरी के लिए बजट एस्टीमेट मांग लिया है। विभाग ने दीवाली से लाभ देने के लिए सभी स्कूल हेड को 3 दिन में स्टाफ अनुसार बजट डिमांड भेजे जाने के आदेश दिए हैं। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को हर 4 वर्ष बाद एक अतिरिक्त सैलरी का लाभ दिया जाता है। सेकंडरी शिक्षा विभाग निदेशक ने सभी जिला खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर स्टाफ की एलटीसी के लिए डिमांड मांगी है। शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी अध्यापकों, लेक्चरर, क्लर्क, चतुर्थ श्रेणी सभी प्रिंसिपल अधिकारियों से सैलरी रिपोर्ट मांगी है।
" विभाग की ओर से मिले एलटीसी के पत्र को सभी स्कूल हेड को फोरवर्ड कर दिया है। तीन दिन के भीतर सभी स्कूलों से रिपोर्ट मांगी गई है। जिसे विभाग को भेजा जाएगा। उम्मीद है कि दीवाली से पहले सभी स्टाफ को इसका भुगतान हो जाएगा। अभी कोई देरी नहीं है चौथे वर्ष में ही इसका भुगतान होना होता है जो किया जा रहा है। "--संतकुमारबिश्नोई, बीईओ,डबवाली
ये है एलटीसी
शिक्षा विभाग की ओर से पूरे स्टाफ को 4 साल के लीव ट्रेवल कन्सेशन आधारित अतिरिक्त सैलरी दी जाती है। इसमें कर्मचारी अधिकारी की बेसिक पे के साथ ग्रेड पे डीए का भुगतान किया जाता है जो आगामी माह की पे होने वाली सैलरी के आधार पर बनाया जाता है। इसमें सभी के अक्टूबर पे इन नवंबर माह की सैलरी को आधार बनाकर भुगतान दिए जाने की योजना बनाई गई है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.