प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्थापित कंप्यूटर लैब में कार्यरत कर्मचारी बेशक ठेका कंपनियों के होंगे लेकिन अब इन कर्मचारियों की हाजिरी और वेतन की प्रक्रिया शिक्षा विभाग चलाएगा। स्कूल प्रिंसिपल की ओर से कंप्यूटर फैकल्टी का हाजिरी रिकार्ड जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराएंगे। इन कर्मचारियों का वेतन भी अब शिक्षा विभाग द्वारा वितरित किया जाएगा। इस संबंध में सेकेंडरी एजुकेशन के निदेशक की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, शिक्षा शिक्षा अधिकारियों तथा स्कूलों के प्रिंसिपल को पत्र भेजा गया है।सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित की गई हैं। तीन ठेका कंपनियों के माध्यम से कंप्यूटर फैकल्टी की व्यवस्था की गई है। अंबाला और गुड़गांव जोन के तहत आने वाले स्कूलों के लिए श्रीराम न्यू हैरिजंस लिमिटेड, हिसार जोन के लिए ट्रांसलाइन टेक्नोलोजी लिमिटेड और रोहतक जोन के लिए भूपिंद्रा सोसायटी के साथ एग्रीमेंट किया गया है। बताया जा रहा है कि कंप्यूटर लैब में कार्यरत कर्मचारियों की ओर से शिकायत पहुंची कि नियुक्ति के समय ठेका कंपनियों ने सिक्योरिटी के रूप में राशि वसूली है। इस आधार पर जांच हुई। जांच के आधार पर कंपनी को नोटिस जारी हुए। इस आधार पर विभाग की ओर से कंपनियों को ब्लैक लिस्टिड करने के लिए प्रक्रिया चलाई गई। लेकिन विभाग के पास कंपनी के लिए कोई विकल्प मौजूद नहीं था। विभाग के नोटिस के आधार पर कंपनियों ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन इस दौरान न्यायालय ने विभाग को कुछ निर्देश जारी किए हैं। djsrs
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.