सीकर : अब 500 में से महज 11.86 अंक लाने वाले अभ्यर्थी बच्चों को गणित पढ़ाएंगे। यह कमाल है आरक्षण का। आरपीएससी (राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन) की सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए। इसमें जनजाति उपयोजना क्षेत्र (टीएसपी) कैटेगरी के एक अभ्यर्थी ने दोनों पेपरों में महज छह सवालों के जवाब देकर सफलता हासिल कर ली।
टीएसपी की कई कैटेगरी में अभ्यर्थी ही नहीं मिले। गणित में ही टीएसपी (एसटी) वर्ग की महिलाएं 28.73 अंक में ही पास हो गईं। अगर जनरल कैटेगरी की बात करें तो गणित में कट ऑफ 185.33 और सामाजिक विषय की कट ऑफ 341.17 तक रही। गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी विज्ञान सहित सहित सात विषयों के रिजल्ट भी जारी हो गए हैं। इस परीक्षा में जनरल नॉलेज के पेपर में 100 और गणित के पेपर में 150 सवाल पूछे गए थे। हर सवाल के लिए दो-दो अंक तय थे। यानी कुल मिलाकर 500 अंक।
टीएसपी के लिए कितने पद
गणित में 2,213 में से 141 पद टीएसपी के लिए थे।
सामाजिक विज्ञान के 706 में से 72 पद टीएसपी के लिए आरक्षित किए गए थे।
अंग्रेजी के कुल 1,829 पदों में से टीएसपी के लिए 194 पद आरक्षित थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.