प्रदेश के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के आवेदनकर्ताओं के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर है। ऑनलाइन प्रक्रिया में चल रही खामियों के चलते हरियाणा स्कूल टीचर्स भर्ती बोर्ड ने ऑन लाइन आवेदन की डेट को एक्सटेंड करने का निर्णय ले लिया है। बोर्ड के इस फैसले से प्रदेश के हजारों आवेदकों को बड़ी राहत मिलेगी। दैनिक भास्कर अम्बाला ने पहले 15 और फिर 22 सितंबर के अंक में पीजीटी/टीजीटी के ऑन लाइन आवेदन में चल रही खामियों को केवल उजागर किया बल्कि इनमें से कुछ खामियों को सही भी करवाया है फिर भी एक के बाद एक खामियां बढ़ती ही गई। लिहाजा इस पूरे मामले को लेकर भास्कर टीम ने बोर्ड के चेयरमैन से सीधे सवाल दागे। भास्कर के सभी सवालों को जायज मानते हुए चेयरमैन को अंतत: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की डेट को बढ़ाने की बात कहनी पड़ी है। हरियाणा स्कूल टीचर्स भर्ती बोर्ड के चेयरमैन प्रो. खजान सिंह सांगवान ने बताया कि पीजीटी आवेदनकर्ताओं को ऑन लाइन आवेदन करने में रही दिक्कतों की वजह से यह फैसला लिया गया है। कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के कारण इलेक्शन कमीशन से बातचीत करके पीजीटी ऑन लाइन आवेदन की तिथि बढ़वाई जाएगी। टीजीटी आॅनलाइन आवेदन की डेट बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है। प्रदेश में पीजीटी की 7036 और टीजीटी की 1274 वेकेंसी निकाली गई हैं। पीजीटी के ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2014 और टीजीटी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2014 मुकर्रर की गई है। जिसे बढ़ाने की बात बोर्ड के चेयरमैन ने कही है। वहीं, बुधवार को भी खजान सिंह सांगवान से पीजीटी/टीजीटी/एचटेट/एसटेट बीएड से जुड़े अन्य कई सवाल किए गए। पीजीटी टीचरों की 2012 में हुई भर्ती हुई जिसमें शैक्षणिक अनुभव में चार वर्ष की छूट दी गई थी। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था पर उनमें जो अभ्यर्थी अनुभव में एक या दो माह कम थे उन्हें बाद में चांस दिया जाएगा कहकर लौटा दिया गया। इन अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड क्या योजना है इसका एचएसटीएसबी के चेयरमैन नहीं दे पाए। 2008 में हुई एचटेट की परीक्षा पांच साल तक के लिए वैध थी वर्तमान में 4 साल के रिलेक्सेशन में इसका कहीं जिक्र नहीं है, का भी जवाब वे नहीं दे सके।
किया जा रहा विचार
" पीजीटीऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई जाएगी। कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के कारण इस बारे में इलेक्शन कमीशन से बातचीत की जाएगी। टीजीटी आनॅलाइन आवेदन की डेट बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है।"--प्रो. खजान सिंह सांगवान, चेयरमैन,हरियाणा स्कूल टीचर्स भर्ती बोर्ड db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.