.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Friday, 19 September 2014

10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स के सीसीई अंक 30 तक भेजने अनिवार्य

** 30 के बाद भेजे तो लगेगा 5 हजार रुपए जुर्माना 
हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 10वीं 12वीं की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में जुड़ने वाले सीसीई (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन) अंक डालने के लिए सभी स्कूलों को 30 सितम्बर तक का समय दिया है। यदि इस अवधि तक स्कूलों ने यह अंक बोर्ड के पास नहीं भेजे तो इसके बाद 5 हजार रुपए लेट फीस के साथ इन अंकों को भेजना होगा। इसकी जिम्मेदारी सभी स्कूल संचालकों की होगी। 
बोर्ड की प्रवक्ता मीनाक्षी ने बताया कि सीसीई के अंक सभी विद्यालय ऑनलाइन अपने स्कूल के पासवर्ड आईडी से 18 सितम्बर से 30 सितम्बर तक भेजेंगे। साथ ही भेजे जाने वाले इन अंकों में यदि कोई खामी हुई तो किसी भी प्रकार का संशोधन बोर्ड स्वीकार नहीं करेगा। इसीलिए इन अंकों को ध्यानपूर्वक भेजा जाए। 
क्या है सीसीई अंक 
दरअसल,बोर्ड 80 नंबर की परीक्षा हर विषय की लेता है। शेष 20 प्रतिशत अंक बच्चे के व्यवहार, उसके ड्रेसअप, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागेदारी, उसके अनुशासन, स्कूल हाजिरी इत्यादि के आधार पर दिए जाते हैं। इन अंकों तय करना देना सीधे तौर पर क्लास इंचार्ज की जिम्मेदारी होती है। इन्हीं अंकों को सीसीई के अंक कहा जाता है। सीधे तौर पर कहा जाए तो इन अंकों को इंटरनल एसेसमेंट कहा जा सकता है।                                                    dbambl

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.