** दसवीं के प्रश्न-पत्र काे देख परीक्षार्थी हुए हैरान, शिकायत पर शिक्षकों ने पेन से कराया करेक्शन
सीबीएसई की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न-पत्र में त्रुटियों की भरमार रही। जब परीक्षार्थियों के हाथों में प्रश्न-पत्र आया तो एक बारगी तो छात्र हैरान रह गए। जब परीक्षार्थियों ने आपत्ति जताई तो स्कूल प्रशासन ने पेपर की त्रुटि को प्रश्न-पत्र में पेन से करेक्शन कराया। साथ ही परीक्षार्थियों को करेक्शन दूर करने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए। तब परीक्षार्थी शांत हुए। अब परीक्षार्थियों को पेपर बिगड़ने का डर सताया हुआ है। मामला शहर के सेंट मैरी स्कूल का है। सोमवार सुबह आठ बजे से हाईस्कूल की परीक्षा शुरू हुई। 90 अंकों के इस प्रश्न-पत्र को तीन घंटे में हल करना था। परीक्षा में शामिल हुए तमाम छात्रों ने बताया कि प्रश्न-पत्र में कुल 31 सवाल हल करने थे। इसमें एक, दो, तीन और चार अंकों के प्रश्न थे। जब पेपर हल करने के लिए मिला तो पहले तो छात्र प्रश्नों को हल करने लगे। जब कई सवालों के उत्तर गलत निकले तो उन्होंने समझते देर नहीं लगाई कि पेपर में ही गलती है।
सेंट मैरी स्कूल, हिसार की प्रधानाचार्या शैली मेहता ने बताया कि प्रश्न-पत्र बोर्ड से आया था। परीक्षार्थियों ने जब शिकायत की तो हमने पता किया। फाॅन्ट की कमी के कारण त्रुटि थी। हमने परीक्षार्थियों को करेक्शन के लिए अतिरिक्त 15 मिनट दिए थे। जिससे वह करेक्शन की त्रुटि को दूर कर सकें। dbhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.