चंडीगढ़ : दो जमा पांच मुद्दे जनआंदोलन के संयोजक सतबीर हुड्डा ने एलान किया कि अब वह लोगों को शिक्षा नियमावली के नियम 134 के फार्म उपलब्ध कराएंगे।
134 के तहत 2015 के लिए दाखिले 30 जनवरी से शुरू होंगे और 15 फरवरी तक जारी रहेंगे। हुड्डा ने बताया कि 2+5 मुद्दे जन आंदोलन ने 2 लाख फार्म की फोटो कॉपी कराई है। अभी तक 10 जिलो में फार्म बांटने का काम पूरा हो चुका है। जिस बच्चे के मां बाप की वार्षिक आमदनी 2 लाख रुपए या इससे कम है, वह नियम 134 के तहत प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा के लिए फार्म भर सकता है। इसमें पहली दूसरी कक्षा के लिए तो सिर्फ ड्रा निकलेंगे और तीसरी कक्षा से बाहरवीं कक्षा तक लर्निंग लैवल असेसमेंट टेस्ट होगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.