** 28 से 31 जनवरी तक चलेगी पहली से 8वीं तक की परीक्षाएं, इसके साथ ही शिक्षकों को करना होगा मूल्यांकन
** शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को जारी किए नए निर्देश, दो पाली में होगी परीक्षा
हिसार : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधीन सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में परीक्षाओं का शेड्यूल पहले ही शिक्षक और बच्चों के लिए चुनौती बना हुआ था। अब शिक्षा विभाग ने एक ओर नया निर्देश जारी कर शिक्षकों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है कि परीक्षाओं के साथ ही कॉपियों का मूल्यांकन भी करना होगा। सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों का मासिक मूल्यांकन आंकने के लिए इस बार परीक्षाओं का शेड्यूल 28 से 31 जनवरी तक जारी किया गया है। चार दिन में सात विषयों की परीक्षाएं कराना शिक्षक और विद्यार्थियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था और अब शिक्षा विभाग ने नया निर्देश जारी कर दिया।
शिक्षा विभाग का निर्देश है कि परीक्षा के साथ ही कॉपियों का मूल्यांकन भी 31 जनवरी तक ही पूरा कर दिया जाए। सवाल है कि एक दिन में दो-दो पालियों में परीक्षा होगी तो ऐसे में शिक्षक परीक्षा कराएंगे या फिर कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। फिलहाल इस नए निर्देश के बाद शिक्षकों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह सहरावत ने बताया कि परीक्षाओं के साथ ही शिक्षकों को कॉपियोंं का मूल्यांकन भी करना होगा। सभी कॉपियां मूल्यांकन के बाद ब्लाक स्तर पर एक फरवरी को और जिला स्तर पर दो फरवरी को जमा करनी होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.