पानीपत : विद्यार्थियों पर जल्द ही दो बुखार चढ़ने वाले हैं। हालांकि इससे भले ही उनकी सेहत उतनी प्रभावित नहीं हो, लेकिन मन जरूर डोलेगा। पहला बुखार होगा वर्ल्ड कप क्रिकेट का, जो 14 फरवरी को भारत-पाकिस्तान मैच के साथ शुरू हो रहा है। दूसरा बुखार फाइनल एग्जाम का होगा। जिसकी डेटशीट भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने घोषित कर दी है। जिसमें अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की अपील नहीं मानते हुए एग्जाम करीब दस दिन पहले करने का फैसला लिया गया है। कक्षा दसवीं एवं 12वीं के दूसरे सेमेस्टर के एग्जाम चार मार्च से शुरू होंगे।
एक्स्ट्रा क्लासेस लगाकर , रिवीजन कराएं
"स्कूल स्तर पर स्टूडेंट्स का टेस्ट लेकर ऐसे बच्चों को चिह्नित करें, जो कमजोर हैं। उनके लिए एक्स्ट्रा क्लासेज लगाए। यदि बोर्ड द्वारा निर्धारित सिलेबस पूरा नहीं हुआ है, तो जल्द पूरा कराकर रिवीजन कराएं।''-- अतुल, प्राध्यापक,राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माडल टाउन।
ओरिजनल मार्कशीट में देरी न हो, इसलिए परीक्षा पहले
"हर साल बोर्ड के रिजल्ट देर से आते रहे हैं, जिससे ऑरिजनल मार्कशीट्स तैयार नहीं हो पाती थी। इससे स्टूडेंट्स को आगे एडमिशन लेने में काफी दिक्कत होती है। इसी वजह से इस बार एग्जाम पिछले वर्षों की तुलना में 10 दिन पहले शुरू किए जा रहे हैं।''-- मीनाक्षी, प्रवक्ता,हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.