सिरसा : शिक्षा विभाग की ओर से बर्खास्त किए गए 193 अतिथि अध्यापकों के लिए अच्छी खबर है। उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड की दोबारा जांच होगी। जांच में अगर रिकॉर्ड पूर्ण पाए गए तो उनकी सेवाएं नियमित रूप से सुचारू रहेंगी।
सेकेंडरी शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार 193 गेस्ट अध्यापकों की दोबारा शैक्षणिक योग्यता की जांच होगी। पहले चरण में अंबाला, गुड़गांव व हिसार के शिक्षकों के दस्तावेज की जांच होगी। इसके लिए इन तीनों जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को मूल शैक्षणिक योग्यता सहित पंचकूला शिक्षा सदन 4 फरवरी को बुलाया गया है। दूसरे चरण में जींद, कैथल व रोहतक जिले के बर्खास्त गेस्ट टीचरों के दस्तावेज की जांच होगी। इन तीनों जिले के संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को 5 फरवरी को शिक्षा सदन बुलाया गया है। अधिकारी बताते हैं कि अभी छह जिलों के बर्खास्त शिक्षा कर्मियों के दस्तावेज की जांच होगी। इसके बाद दोबारा दूसरे जिले के बर्खास्त कर्मचारियों के दस्तावेज जांचे जाएंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.