** मेवात के शिक्षकों को भी मिलेगा लाभ dt
चंडीगढ़ : हरियाणा के प्राथमिक स्कूलों में घर से दूर दूसरे जिलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। अब वे ट्रांसफर कराकर अपने गृह जिले में वापस आ सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने उनके अंतरजिला तबादलों को मंजूरी दे दी है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्यालय ने तबादलों को लेकर पत्र भी जारी कर दिया है। अपने जिले में आने के इच्छुक शिक्षकों से प्राथमिक शिक्षा निदेशालय 15 फरवरी के बाद आवेदन मांगेगा।
चंडीगढ़ : हरियाणा के प्राथमिक स्कूलों में घर से दूर दूसरे जिलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। अब वे ट्रांसफर कराकर अपने गृह जिले में वापस आ सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने उनके अंतरजिला तबादलों को मंजूरी दे दी है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्यालय ने तबादलों को लेकर पत्र भी जारी कर दिया है। अपने जिले में आने के इच्छुक शिक्षकों से प्राथमिक शिक्षा निदेशालय 15 फरवरी के बाद आवेदन मांगेगा।
शिक्षक लंबे समय से अंतर जिला तबादलों की मांग कर रहे थे। दूसरे जिलों में नियुक्त शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मेवात से लेकर चंडीगढ़ तक पैदल यात्र कर अंतर जिला स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग की थी। शिक्षा निदेशालय के समक्ष 100 दिन का अनशन भी किया गया। अब जाकर नीति पर विभाग ने मुहर लगाई है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला तबादलों के फैसले का स्वागत कर अतिरिक्त मुख्य सचिव का आभार जताया है। फैसले से उत्साहित प्राथमिक शिक्षकों ने ऐलान किया है कि वे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। संघ के राज्य महासचिव दीपक गोस्वामी ने बताया कि उनका एक प्रतिनिधिमंडल बीते दिनों राज्य प्रधान विनोद ठाकरान की अध्यक्षता में अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता से मिला था। इसमें प्राथमिक स्कूलों की समस्याओं, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य, अंतर जिला तबादला नीति, प्रमोशन आदि मामलों पर चर्चा हुई थी। इसके बाद ही विभाग हरकत में आया है। dj
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला तबादलों के फैसले का स्वागत कर अतिरिक्त मुख्य सचिव का आभार जताया है। फैसले से उत्साहित प्राथमिक शिक्षकों ने ऐलान किया है कि वे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। संघ के राज्य महासचिव दीपक गोस्वामी ने बताया कि उनका एक प्रतिनिधिमंडल बीते दिनों राज्य प्रधान विनोद ठाकरान की अध्यक्षता में अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता से मिला था। इसमें प्राथमिक स्कूलों की समस्याओं, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य, अंतर जिला तबादला नीति, प्रमोशन आदि मामलों पर चर्चा हुई थी। इसके बाद ही विभाग हरकत में आया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.