** एचबीएसई में पहली बार शिक्षा निदेशालय भेजेगा पेपर
हिसार : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधीन सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में परीक्षाओं का शेड्यूल तो जारी कर दिया गया, लेकिन शेड्यूल के मुताबिक चार दिन में सात विषयों की परीक्षा देना बच्चों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। वह भी उस स्थिति में जब पहली बार कक्षा एक से 5वीं तक के पेपर खुद शिक्षा निदेशालय भेजेगा। सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों का मासिक मूल्यांकन आंकने के लिए परीक्षाएं कराईं जाती हैं। इस बार परीक्षाओं के लिए 28 से 31 जनवरी का शेड्यूल जारी हुआ है। इसके मुताबिक पहली से 5वीं तक के विद्यार्थियों के प्रतिदिन एक-एक विषय की परीक्षा होगी, लेकिन छठीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं दो पाली में होंगी। एक दिन में दो-दो परीक्षाएं होने से विद्यार्थियों पर काफी तनाव रहेगा।
इसके साथ-साथ सतत मूल्यांकन के लिए पहली बार शिक्षा निदेशालय 5वीं तक के पेपर खुद भेजेगा, जबकि बाकी परीक्षाओं के पेपर स्कूल स्तर पर तैयार होंगे। उधर, कई स्कूलों में तो पाठयक्रम भी पूरा नहीं है। सवाल है कि ऐसे में विद्यार्थी कैसे परीक्षाओं की इस चुनौती को पार करेंगे।
"शिक्षा निदेशालय इस बार 5वीं तक के पेपर खुद भेजेगा, जबकि बाकी पेपर स्कूल स्तर पर बनाए जाएंगे। सभी स्कूलों को निर्देश जारी हैं कि मासिक मूल्यांकन के लिए बच्चों की तैयारी कराई जाए। "--बलजीतसिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी हिसार
ढाई घंटे में हल करना होगा सौ नंबर का पेपर
28 जनवरी से शुरू होने वाली सभी विषयों की परीक्षाएं 100-100 नंबर की है। अनुमानित तौर पर 100 नंबर की परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय होना चाहिए, लेकिन शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं का समय भी मात्र ढाई घंटे ही रखा है। इस अवधि में ही विद्यार्थियों को पूरा पेपर हल करना होगा। वहीं, अभी स्कूलों में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं। 25 जनवरी को रविवार का अवकाश होने के बाद भी अधिकतर स्कूलों में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल होंगी और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम। ऐसे में 26 जनवरी तक परीक्षाओं की तैयारी करना संभव नहीं है। विद्यार्थियों के पास केवल 27 जनवरी का दिन है। एक दिन में तैयारी कैसी होगी और विद्यार्थी कैसी परीक्षा देंगे यह तो शिक्षा विभाग ही जान सकता है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.