एहतियात : स्वाइन फ्लू की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उठाए कदम
सिरसा : स्वाइन फ्लू की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसके लिए उसने शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर फैसला किया है ताकि ‘सामान्य जुकाम’ वाले विद्यार्थियों को भी स्कूल आने के लिए बाध्य न किया जाए बल्कि उन्हें छुट्टी दे दी जाए।
सूत्र बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सलाह दी कि जिन विद्यार्थियों को जुकाम की शिकायत है उन्हें स्कूल आने के लिए बाध्य न किया जाए। ऐसे विद्यार्थियों को स्कूल से छुट्टी दे दी जाए ताकि वह घर पर रहकर आराम कर सकें। इतना ही नहीं छुट्टी पर रहने वाले विद्यार्थियों को हाजिरी संबंधी समस्या भी नहीं आनी चाहिए। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि फ्लू पीड़ित विद्यार्थियों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। उन्हें घर पर रखा जाए और स्वच्छता का खास तौर पर ध्यान रखा जाए। इतना ही नहीं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही वातावरण उपलब्ध काया जाए ताकि कोई भी विद्यार्थी स्वाइन फ्लू की चपेट में न आए।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
- तेज बुखार, बदन दर्द
- बेचैनी, भूख न लगना
- सर्दी-खांसी, गले में सूजन
- सांस फूलना, दस्त, पेट दर्द, उल्टी
बीमारी से बचाव के तरीके
- अपने हाथ बार-बार साबुन से अच्छी तरह साफ करें
- छींकते व खांसी के समय रुमाल मुंह पर रखें
- अगर किसी को खांसी-जुकाम है तो उससे लगभग एक मीटर की दूरी पर रहें
- यदि आपको खांसी, जुकाम है तो दूसरे से बात करते समय अपने मुंह पर रुमाल अवश्य रखें
- अगर आपका खांसी, जुकाम दो-तीन दिन में ठीक न हो तो सामान्य अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें
- पूरी तरह नींद लें, ज्यादा समय में तरल पदार्थ लें तथा तनाव मुक्त रहें
- रोगी को सामान्य लक्षण जैसे तेज बुखार, खांसी, जुकाम, गले में दर्द व सूजन आदि हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं व मास्क पहनें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.