अलीगढ़ : जो शायद कहीं संभव नहीं, वो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
(एएमयू) में हो गया। यहां कक्षा-एक में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा
में 100 फीसद अंक जुटाने वाले कई बच्चे फेल हो गए। फेल होने के कारण तलाशने
के लिए लोगों ने सूचना के अधिकार को हथियार बनाया तो होश उड़ाने वाला सच
सामने आया। चयनित बच्चों की सूची में 20 छात्रएं ऐसी हैं, जिन्हें 100 अंक
की प्रवेश परीक्षा में शून्य मिला है। 18 छात्रओं को शून्य से 12 अंक मिले
हैं। 25 अंक के इंटरव्यू में 10 से 20 अंक देकर इन्हें पास कर दिया गया।
लिखित परीक्षा में किसी बच्चे के कितने अंक आए, इसकी कोई अहमियत नहीं रही।
इंटरव्यू में न्यूनतम 10 अंक पाने वाले उत्तीर्ण मान लिए गए। प्रवेश
परीक्षा में 23 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 80 से 100 फीसद अंक मिले लेकिन
दाखिला नहीं मिला। इनमें से पांच को सौ फीसद अंक मिले थे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.