.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 8 September 2015

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी नेे 19 विभागों के लिए मांगे एमफिल के आवेदन

कुरुक्षेत्र : केयू में सत्र 2015-16 में विभिन्न विभागों में दाखिले के लिए बुधवार को शेड्यूल जारी कर दिया। केयू के 19 विभागों की 307 सीटों के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। सभी विभागों में दाखिले के लिए 11 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा होगी। 16 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक ब्रांच की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 19 अक्टूबर को सभी विभागों में एमफिल की काउंसलिग होगी। इसी दिन विद्यार्थियों को विभागों में प्रात: नौ बजे से दस बजे के बीच उपस्थिति दर्ज करानी होगी। सभी विभागों में 20 अक्टूबर से एमफिल की कक्षाएं शुरू होंगी। आवेदक हिंदी, पंजाबी, संगीत एवं नृत्य, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, संस्कृत, एआईएच, लोक प्रशासन, एजुकेशन, कॉमर्स, जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी, मनोविज्ञान, पर्यटन एवं होटल मैनेजमेंट, दर्शन शास्त्र लाइब्रेरी और इनफोर्मेशन साइंस, भूगोल, गणित, समाज शास्त्र विभाग में एक अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
केयू मेें एमलिब का परिणाम घोषित
केयू परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि सोमवार को मई-2015 में आयोजित एमलिब द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.