.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 4 September 2015

8वीं में होगा बोर्ड, पास-फेल का सिस्टम होगा लागू

चंडीगढ़ : केंद्र की मोदी सरकार देशभर के सरकारी स्कूलों में फिर से पास-फेल के सिस्टम को शुरू करेगी। यह सिस्टम हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की उस रिपोर्ट के आधार पर लागू होगा जो उन्होंने केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की चेयरपर्सन होने के नाते केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंपी थी।
 बृहस्पतिवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो़ रामबिलास शर्मा ने विधानसभा के जारी मानसून सत्र के दौरान सदन पटल पर ऐलान किया कि गीता भुक्कल की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट को हूबहू लागू किया जाएगा।
गीता भुक्कल की कमेटी ने देशभर के दो दर्जन से अधिक राज्यों में शिक्षा पद्धति का अध्ययन करने के बाद जुलाई-अगस्त, 2014 में केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद पिछले महीने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में देशभर के राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक हुई। इसी बैठक में गीता भुक्कल कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा हुई और इसे देशभर में लागू करने पर सहमति बनी।
बृहस्पतिवार को विधानसभा में ‘डिजिटल हरियाणा और ई-गवर्नेंस’ प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए गीता भुक्कल ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने सीधे शिक्षा मंत्री से सवाल किया कि वे बताएं कि यह रिपोर्ट कब तक लागू होगी।
इसके जवाब में शिक्षा मंत्री प्रो़ रामबिलास शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस रिपोर्ट को लागू करने का फैसला हो चुका है। रिपोर्ट को पार्लियामेंट कमेटी के पास मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि गीता भुक्कल कमेटी की रिपोर्ट अब आई है और उस रिपोर्ट में की गई सिफारिशों को ‘एज इटीज’ लागू किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को फेल नहीं करने की वजह से उन पर मानसिक दबाव खत्म हो गया था। जब विद्यार्थियों में फेल होने का डर होगा तो वे पढ़ेंगे और शिक्षा में सुधार भी होगा और रिजल्ट भी अच्छे आएंगे।
यूपीए सरकार ने बदली थी प्रणाली
याद रहे कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में ही बच्चों को फेल नहीं करने का फैसला लिया गया था। इसके तहत आठवीं कक्षा के बोर्ड को भी तोड़ दिया गया था। बच्चों के मन से जब फेल होने का डर निकल गया तो इसका नकारात्मक असर 10वीं और 12वीं कक्षाओं के रिजल्ट पर भी देखने को मिला। यूपीए सरकार के कार्यकाल में ही केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने शिक्षा में सुधार के लिए केंद्रीय शिक्षा सलाहकार समिति का गठन किया था। उस समय हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल को इस कमेटी की चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था।
गीता भुक्कल कमेटी की सिफारिशें

  • तीसरी व पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों का हो स्क्रीनिंग टैस्ट 
  • आठवीं में फिर से होगा बोर्ड, पास-फेल का रहेगा सिस्टम 
  • स्कूल प्रबंधन कमेटियों की भी जवाबदेही होगी तय 
  • स्कूलों में विद्यार्थियों की 80 प्रतिशत हाजिरी होगी अनिवार्य 
  • अभिभावकों की भी होगी जिम्मेदारी तय, भेजना होगा बच्चों को स्कूल में 
  • स्कूलों में नहीं आने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं 
  • सरकारी स्कूलों में सब्सिडी के आधार पर बिजली कनेक्शन मिलें                                                                         dt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.