8वीं तक के बच्चों के बैग का बोझ होगा हल्का
नई दिल्ली : दिल्ली में अगले महीने से 8वीं क्लास तक के बच्चों के बस्तों का बोझ कम हो जाएगा। दिल्ली सरकार स्कूलों में 8वीं तक के पाठ्यक्रम में 25% कटौती करेगी। यह अक्टूबर से लागू होगा। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को यह घोषणा की। सिसोदिया ने कहा, "शिक्षा विभाग ने शिक्षाविदों, अध्यापकों, अभिभावकों और अन्य विशेषज्ञों के साथ मिलकर रूपरेखा तैयार कर ली है।' शिक्षा मंत्री ने कहा कि पाठ्यक्रम में कुछ ऐसे विषय हैं जिनकी अब 'प्रासंगिकता नहीं है। बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए जरूरी है कि खेल, कला, साहित्य, संगीत, थियेटर जैसी विधाओं में भी उनकी भागीदारी बढ़े। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.