अंबाला : प्रदेश में लगातार गिर रहे परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए
शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। मनमाने तरीके से पेपर तैयार कर, बच्चों को
पास करके अच्छा रिजल्ट दिखाने पर शिक्षा विभाग ने सख्त रवैया अपना लिया है।
अब शिक्षा निदेशालय ने पूरे प्रदेशभर में एक ही जैसा प्रश्न पत्र बनवाने
का निर्णय लिया है। यह प्रश्न पत्र किसी प्राइवेट एजेंसी से तैयार नहीं
कराया जाएगा बल्कि बोर्ड खुद इसे अपने अधीन आने वाले स्कूलों के शिक्षकों
से तैयार कराएगा। इतना ही नहीं मासिक परीक्षाओं की तरह पूरे प्रदेशभर में
परीक्षा की डेट शीट भी एक जैसी ही रहेगी।
बाकायदा इसके लिए पंचकूला मौलिक
शिक्षा निदेशक ने डेट शीट भी जारी कर दी है। अब इसी डेट शीट के आधार पर
परीक्षाएं ली जाएंगी। केवल पहली और दूसरी कक्षा का प्रश्न पत्र ही स्कूल
मुखिया अपनी मर्जी से प्रकाशित करवा सकेंगे। हालांकि उत्तर पुस्तिका की
जांच स्कूल शिक्षक ही करेंगे लेकिन इसमें कोई गड़बड़ हुई तो फंसना तय है
क्योंकि इन उत्तर पुस्तिकाओं को उन्हें छह माह तक अपने पास ही सुरक्षित
रखना होगा। इनकी कभी भी जांच की जा सकती है।दरअसल बोर्ड की हरियाणा शिक्षा
विद्यालय बोर्ड से संबंधित स्कूलों का परीक्षा परिणाम हर साल बद से बदत्तर
हो रहा है। कभी 40 फीसद तो कभी 35 फीसद बच्चे ही बोर्ड की परीक्षाओं में
उत्तीर्ण हो पाते हैं। इसका एक मुख्य कारण बच्चों को बेस खराब होना माना जा
रहा है। पहली से आठवीं कक्षा तक किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं कर सकते।
इसी कारण स्कूलों में शिक्षक बच्चे को पढ़ाना भी जरूरी नहीं समझते। इसी
कारण परीक्षा परिणाम लगातार खराब होता जा रहा था। इसको ध्यान में रखते हुए
इसी शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में मासिक टेस्ट प्रणाली की शुरुआत की गई
थी। अब इसी सुधार प्रक्रिया के तहत बोर्ड से प्रश्न पत्र तैयार करने का
निर्णय भी शिक्षा निदेशालय ने लिया है।
"इस बार प्रदेश में पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी तीसरी
कक्षा से आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र बोर्ड तैयार
कराएगा। पूरे प्रदेशभर में एक ही डेट शीट परीक्षा के लिए निर्धारित कर दी
गई है। हालांकि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पहले की तरह खुद स्कूल संचालक ही
करेंगे। स्कूल संचालकों को बच्चों के यह पेपर करीब छह माह तक संभालकर रखने
होंगे ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके।"-- राजकुमार सैनी, सहायक सचिव,
कंडक्ट ब्रांच, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.