.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Friday, 26 February 2016

HSSC : आॅनलाइन आवेदन 29 तक, पीजीटी परीक्षा 27 मार्च को

पानीपत : आरक्षण आंदोलन के दौरान प्रदेशभर में हुए उपद्रव से न केवल आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बल्कि बच्चों की पढ़ाई, परीक्षाएं और कई राजनीतिक कार्यक्रर्मों को भी स्थिगित करना पड़ा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विभिन्न विभागों में सैकड़ों पदों पर आवेदन मांगे थे। अंतिम तिथि 17 फरवरी थी, लेकिन प्रदेश में हुई हिंसा से बहुत से युवा आवेदन नहीं कर पाए। भर्ती बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 से बढ़ाकर 29 फरवरी कर दी।
उल्लेखनीय है कि जिन विभागों की रिक्तियों के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग, आयुष विभाग, खेल विभाग, रोजगार विभाग, एससी-बीसी वेलफेयर डिपार्टमेंट समेत विभिन्न विभागों में सैकड़ों पदों से आवेदन मांगे गए थे। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 29 फरवरी है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है। इनमें टैक्सेशन इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, वेल्फेयर आर्गनाइजर, क्लर्क, ड्राइवर, ट्रेसर, ड्राफ्टमैन, आयुर्वेदिक समेत विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकेंगे।
पीजीटी हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा अब 27 मार्च को
सोनीपत में हुए आंदोलन के चलते पीजीटी हिंदी व पीजीटी अंग्रेजी की परीक्षा पहले 28 फरवरी को यमुनानगर में होनी थी। जो अब यमुनानगर में ही 27 मार्च को होनी निर्धारित हुई हैं। पीजीटी हिंदी की परीक्षा सुबह 10:30 से 11:45 बजे और पीजीटी अंग्रेजी की परीक्षा शाम के समय 3:00 से 4:15 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र में आना होगा।
वीएलडीए व सांख्यिकी सहायक परीक्षा 20 को
विज्ञापन संख्या 7/2015 सांख्यिकी सहायक व वीएलडीए की परीक्षा 20 फरवरी को कैथल में निर्धारित की गई थी, जो अब कैथल में ही 20 मार्च को होगी। इसमें सांख्यिकी सहायक की परीक्षा के लिए सुबह 10:30 से 11:45 बजे और वीएलडीए की परीक्षा शाम के समय 3:00 से 4.15 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र में आना होगा।                                                                       db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.