नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने आगामी बजट में इनकम टैक्स से छूट की सीमा 40,000 रुपये तक बढ़ा सकते हैं। इसका मतलब है कि ढाई लाख रुपये की जगह 2.90 लाख रुपये की कर योग्य आमदनी वाले लोगों को इनकम टैक्स से मुक्ति मिल सकती है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।
कर मामलों के विशेषज्ञों का कहना है कि 2.90 से लेकर 5.40 लाख रुपये तक की आय पर 10 फीसद टैक्स लगाया जा सकता है। वही, 5.40 से लेकर 10 लाख रुपये तक की आमदनी पर 20 फीसद आयकर देना पड़ सकता है। ऊपरी स्लैब में छूट की सीमा बढ़ने की संभावना कम है। दस लाख रुपये से ज्यादा की आय पर 30 फीसद टैक्स पूर्ववत जारी रहेगा।
माना जा रहा है कि सरकार की नए टैक्स दरों से करदाताओं को 4,000 से 8,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इस बार के आम बजट में 60 और 80 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल 60 से 80 साल उम्र के लोगों के लिए छूट की सीमा तीन लाख रुपये है। इसे बढ़ाकर 3.40 लाख रुपये किया जा सकता है। जिन वरिष्ठ नागरिकों की उम्र 80 साल से ऊपर है, उनके लिए छूट की सीमा पांच लाख की जगह 5.40 लाख रुपये की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.