चंडीगढ़ : हरियाणा में जाट आंदोलन के चलते विभिन्न तरह की विभागीय
परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। सेंट्रल बोर्ड आफ सेंकेडरी एजुकेशन की तरफ
से होने वाले सेंट्रल टीचर एजीबिलिटी टेस्ट (सीटेट) की रविवार को राज्य में
होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं अंबाला, फरीदाबाद,
गुड़गांव, करनाल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में होनी थी।
दूसरी तरफ
हरियाणा सरकार ने 23 से 27 फरवरी और पहली मार्च से 3 मार्च तक दो चरणों में
आयोजित होने वाली सहायक आयुक्तों, अतिरिक्त सहायक आयुक्त, सिविल जज और
हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की विभागीय परीक्षाएं अगले
आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षाएं हरियाणा में
सड़कों और रेलों के बाधित होने के कारण स्थगित की गई हैं।
हरियाणा
कर्मचारी चयन आयोग ने सांख्यिकी सहायक व वैटनरी लाइवस्टॉक डेवलपमेंट
असिस्टेंट (वीएलडीए) के पदों की 21 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर
दी है और इसकी लिखित परीक्षा के लिए नए सिरे से कार्यक्रम जारी किया है। अब
सांख्यिकी सहायक की परीक्षा 20 मार्च को प्रात: 10:30 से दोपहर 12 बजे तक
कैथल में होगी और रिपोर्ट करने का समय प्रात: 9 बजे होगा।
वैटनरी लाइवस्टॉक डेवलपमेंट असिस्टेंट (वीएलडीए) की लिखित परीक्षा 20
मार्च को सायंकालीन सत्र में सायं 3 बजे से 4.30 बजे तक कैथल में होगी।
रिपोर्ट करने का समय दोपहर बाद 1.30 बजे होगा।
उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट
पर अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार 15 मार्च से आयोग की वेबसाइट से एडमिट
कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.