भिवानी : लीक होने के बाद 14 नवंबर, 2015 को रद हुई हरियाणा अध्यापक
पात्रता परीक्षा के लेवल-3 (पीजीटी) का पेपर अब 20 फरवरी को दोपहर 2.00 बजे
से 4.30 बजे तक
होगा। इस परीक्षा की तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा
बोर्ड के सचिव पंकज ने बताया कि परीक्षा में 1 लाख 37 हजार 868
परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे, जिनमें 1 लाख 25 हजार 162 पारंपरिक पैन पेपर
परीक्षार्थी एवं 12 हजार 706 कंप्यूटर आधारित टेस्ट के परीक्षार्थी शामिल
हैं। परीक्षा के नकल रहित संचालन के लिए 145 उड़नदस्ते तथा 940 ऑब्जर्वर
नियुक्त किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर दो-दो ऑब्जर्वर पूरे समय
तैनात रहेंगे। प्रत्येक तीन परीक्षा केंद्रों पर जिला शिक्षा अधिकारी के एक
उड़नदस्ते की तैनाती की गई है।
हेल्पलाइन नंबर 01664-254301, 254302, 254304, 254601, 254604 एवं फैक्स नं
01664-244175 तथा वॉटसएप नं0 85718-67627हेल्पलाइन नंबर 01664-254301,
254302, 254304, 254601, 254604 एवं फैक्स नं 01664-244175 तथा वॉटसएप नं0
85718-67627 dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.