** नो डिटेंशन पॉलिसी हटने से दूर होगा स्कूलों का ड्रॉप आउट
चंडीगढ़ : प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि प्राइमरी शिक्षा में सुधार के लिए 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं फिर से शुरू होनी चाहिए। यह प्रस्ताव प्रदेश सरकार ने मंजूरी के लिए केंद्र को भेज दिया है। शर्मा शुक्रवार को नई दिल्ली में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स एजूकेशन डिवीजन की सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड सब-कमेटी की मीटिंग में बोल रहे थे।
चंडीगढ़ : प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि प्राइमरी शिक्षा में सुधार के लिए 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं फिर से शुरू होनी चाहिए। यह प्रस्ताव प्रदेश सरकार ने मंजूरी के लिए केंद्र को भेज दिया है। शर्मा शुक्रवार को नई दिल्ली में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स एजूकेशन डिवीजन की सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड सब-कमेटी की मीटिंग में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि 22 राज्यों ने नो-डिटेंशन पॉलिसी हटाने का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा है, ताकि ड्रॉप आउट रेट को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की बैठक वहां होनी चाहिए, जहां ड्रॉप आउट रेट ज्यादा है। इसका कारण गरीबी है। कहा कि स्कूल का वातावरण स्वच्छ एवं संस्कारमय होना चाहिए। उन्होंने इस कमेटी की अगली बैठक प्रदेश में कराए जाने का सुझाव दिया गया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.