सीबीएसई स्कूल विभाग से अनुमति के बाद ही बच्चों से लेंगे फीस
अम्बाला सिटी : जिला शिक्षा अधिकारी जिले सिंह अत्री ने सीबीएसई से संबंधित विद्यालयों के मुखियाओं को आदेश दिए हैं कि वह शिक्षा विभाग हरियाणा से अनुमोदन के बाद ही 2016-17 के लिए विद्यार्थियों से फीस जमा करवाएं। अत्री ने गुरुवार को सिटी सेंट जोसेफ स्कूल में सीबीएसई से संबंधित सभी विद्यालय मुखियाओं की एक बैठक आयोजित की और उन्हें फीस से संबंधित हरियाणा स्कूल शिक्षा नियमावली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों ने फार्म नं. 6 जमा करा दिए हैं, उन पर विभाग द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। यदि कोई भी विद्यालय फीस जमा कराने के कारण विद्यार्थी का रोल नंबर अथवा एडमिट कार्ड नहीं रोकेगा और ली गई फीस और फंड की फीस भी अभिभावकों को देनी होगी। अगर इन नियमों की अवहेलना का मामला संज्ञान में आया तो उसके लिए विद्यालय के मुखिया जिम्मेदार होंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.