भिवानी : एचटेट लेवल-3 प्रश्न पत्र लीक प्रकरण से सबक लेते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने 20 फरवरी को आयोजित की जा रही परीक्षा में व्यापक बदलाव किया है।
उड़नदस्तों की ड्यूटी भी दूसरे जिलों में लगाई गई है। रोल नंबर भी नए सिरे से दिए जाएंगे। 8 फरवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर रोलनंबर डाउनलोड किए जा सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रशासन ने इस बार भी उड़नदस्तों की संख्या तो नवंबर 2015 के बराबर ही रखी है, लेकिन बदलाव यह किया गया है कि जिन उड़नदस्तों ने 14 व 15 नवंबर को जिन जिलों में ड्यूटी दी थी, उन्हें इस बार दूसरे जिले अलाट किए जाएंगे। पुराने रोलनंबर मान्य नहीं होंगे।
14 नवंबर 2015 को एचटेट लेवल-3 की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान पहले ही दिन प्रश्न पत्र लीक हो गया था और इस वजह से इस लेवल का पर्चा रद कर दिया गया। एचटेट लेवल-1 व 2 की परीक्षा अगले दिन आयोजित की गई और बाद में बोर्ड प्रशासन ने इनका रिजल्ट भी घोषित कर दिया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.