फतेहाबाद : राज्य के जेबीटी शिक्षकों के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं। सभी
को जल्द ही एसीपी का लाभ मिलने वाला है। इस संबंध में हाईकोर्ट ने शिक्षा
विभाग को आदेश जारी कर शिक्षकों को एसीपी का लाभ देने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि जेबीटी पिछले दस सालों से स्कूलों में कार्य रहे हैं लेकिन
नियुक्ति में धांधली के आरोप के बाद उन्हें एसीपी का लाभ नहीं दिया जा रहा
था। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने त्वरित गति से कार्य करना
शुरू कर दिया है। 13242 को मिलेगा लाभ 1 वर्ष 2000 में प्रदेशभर में 3242
जेबीटी की भर्ती की गई थी। बाद में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण विभाग की
ओर से शिक्षकों को विविध प्रकार के लाभ से वंचित किया जा रहा था। 19 फरवरी
को जारी हुआ पत्र : जेबीटी अध्यापक सोनू कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर
की थी। शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों को
जारी पत्र संख्या 16/126 में इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है।
3242 को मिलेगा लाभ
वर्ष 2000 में प्रदेशभर में 3242 जेबीटी की भर्ती
की गई थी। सभी टीचर स्कूल में अपने - अपने पदों पर तैनात हो गये थे। बाद
में भ्रष्टाचार का आरोप लगने के कारण विभाग की ओर से शिक्षकों को विविध
प्रकार के लाभ से वंचित किया जा रहा था। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.