फरीदाबाद : सरकारी स्कूल में बोर्ड की दसवीं बारहवीं परीक्षा के साथ नौवीं-11वीं की परीक्षा की तैयारी चल रही है। पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 9वीं और 11वीं के लिए पेपर भेजा जाएगा। ऐसा पहले से ही छात्रों को परीक्षा में ढालने के लिए किया जा रहा है। हर माह पहली से आठवीं कक्षा तक मंथली टेस्ट लिया जा रहा है। लगातार खराब होते परीक्षा परिणाम को देखते हुए 9वीं 11वीं का पेपर भी बोर्ड के फाइनल सेमेस्टर तक कराने का निर्णय लिया गया। ताकि दसवीं और बारहवीं को छात्र अधिक गंभीरता से ले सकें।
3 मार्च से 9वीं की परीक्षा शुरू हो रही है। शिक्षा में सुधार के लिए बाेर्ड की तरफ से बड़ा बदलाव किया जा रहा है। नौवीं और ग्यारहवीं में बोर्ड की तरफ से प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को बेहतर तैयारी करनी होगी। जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र वर्मा के अनुसार पेपर बोर्ड से आएंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.