भिवानी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को एचटेट (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा) का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें 95.55 फीसदी भावी शिक्षक फेल हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर 17 जुलाई सुबह 10 बजे के बाद से देखा जा सकेगा। 25 और 26 जून को एचटेट आयोजित किया गया था। तीन लाख 47 हजार 272 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें 15 हजार 420 परीक्षार्थी ही शिक्षक बनने की पात्रता पर खरे उतरे।
यहां देखें रिजल्ट : hbse.ac.in, htet.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। छात्र बोर्ड की हेल्पलाइन 01664-254000 से भी रिजल्ट पता कर सकते हैं।
शिक्षक बनने की पहली बाधा में 95.55 % फेल, बोर्ड ने दिया जोर का झटका धीरे से
बेसब्री से एच टेट के परिणाम का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जोर का झटका धीरे से दिया है। एच टेट में 95.55 फीसदी भावी शिक्षक एच टेट रूपी बाधा को पार करने में फेल हो गए। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर 17 जुलाई सुबह 10 बजे के बाद देखा जा सकेगा। एसएमएस से भी परिणाम की जानकारी ली जा सकेगी।
25 व 26 जून को हुई एच टेट परीक्षा के बाद से ही परीक्षार्थी बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे थे। बोर्ड प्रशासन ने ओएमआर/उत्तरपुस्तिका व उत्तर कुंजी की परीक्षा परिणाम तैयार होने के बाद रैंडम जांच भी करवाई। इस कारण परिणाम घोषित होने में दो दिन की देरी हुई। परिणाम में जितनी देरी हो रही थी परीक्षार्थियों की बेचैनी उतनी ही बढ़ रही थी। बोर्ड ने परिणाम घोषणा के साथ ही करीब 95.55 फीसदी भावी शिक्षकों के शिक्षक बनने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया। अब उन्हें अगले एच टेट का इंतजार करना होगा।
सुनीता, मेनका, प्रमिला व हरदीप ने किया टॉप :
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की लेवल- फस्र्ट प्राइमरी टीचर परीक्षा में रोल नं. 1015045-सुनीता जिला सोनीपत ने 119 अंक और रोल नं. 1040185 -मेनका जिला भिवानी ने भी 119 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लेवल- टू टीजीटी परीक्षा में रोल नं. 2065439-प्रमिला जिला भिवानी ने 116 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लेवल- थर्ड पीजीटी परीक्षा में रोल नं. 3012132-हरदीप सिंह जिला जींद ने 121 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
तीन लाख 47 हजार 272 ने दी परीक्षा:
एच टेट में तीन लाख 47 हजार 272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 15 हजार 420 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा देने वालों में एक लाख 20 हजार 231 पुरुष परीक्षार्थी थे, जिनमें से 6,254 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनके अलावा दो लाख 27 हजार 41 महिला परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से नौ हजार 166 परीक्षार्थी पास हुई। लेवल- फस्र्ट प्राइमरी टीचर परीक्षा में 1,14,887 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 11,025 उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी पास प्रतिशत 9.60 फीसदी रही है। लेवल- टू टीजीटी परीक्षा में 1,49,255 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 2,147 उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी पास प्रतिशत 1.44 रही है। लेवल- थर्ड पीजीटी परीक्षा में 83,130 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 2,248 उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी पास प्रतिशत 2.70 रही है।
फर्जी कुंजी से परीक्षा देने वाले फेल :
फर्जी उत्तर कुंजी का प्रयोग कर परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थी 27 से 37 ही अंक हासिल कर पाए। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार 487 परीक्षार्थियों ने फर्जी उत्तर कुंजी के सहारे परीक्षा दी थी। बोर्ड सचिव डा. अंशज सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान कुछ निजी स्वार्थी तत्वों द्वारा प्रश्न-पत्र/उत्तर कुंजी की लीकेज की भ्रांति जनमानस में फैलाई गई थी। जांच में 487 ऐसे परीक्षार्थी जांच में सामने आए हैं जिन्होंने फर्जी उत्तर कुंजी का इस्तेमाल करके परीक्षा दी। इन सभी परीक्षार्थियों के 27 से 37 अंक ही आए है।
आज सुबह 10 बजे से यहां देखें परिणाम:
एचटीईटी < रोल नंबर > लिखकर 56263 पर एसएमएस करके। बोर्ड की हेल्पलाइन सेवा के दूरभाष नं. 01664-254000 से, www.hbse.ac.in, www.htit.nic.in, प्रश्न-पत्रों की उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
"परीक्षा के संचालन व परीक्षा परिणाम तैयार करने में पूर्ण गोपनीयता व पारदर्शिता बरती गई है। ओएमआर/उत्तरपुस्तिका व उत्तर कुंजी की परीक्षा परिणाम तैयार होने के बाद रैंडम जांच भी की गई है। "--डॉ. अंशज सिंह, सचिव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
साथियों को पास करवाने का प्रयास करने वालों पर होंगे केस :
एचटेट की ओएमआर शीट के गोलों में अपने साथियों के रोल नंबर गहरे करने वाले परीक्षार्थियों पर इंप्रसोनेशन का केस दर्ज होगा। लेवल वन में आठ केस ऐसे सामने आने के बाद लेवल द्वितीय में भी दो केस ऐसे पकड़े गए हैं। शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि प्राइमरी टीचर वर्ग की परीक्षा में कैथल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में बैठे परीक्षार्थी रोल नं. 1075308 जंगबीर सिंह, फतेहाबाद परीक्षा केंद्र पर बैठी पूनम रोल नं. 1037078 व इसी तरह फतेहाबाद परीक्षा केंद्र पर संदीप तंवर रोल नं. 1034058, पानीपत परीक्षा केंद्र पर बैठी पूनम रोल नं. 1097544, गुड़गांव परीक्षा केंद्र पर बैठे संदीप रोल नं. 1042532, कुरुक्षेत्र परीक्षा केंद्र पर बैठी सीमा रानी रोल नं. 1084394 व कुरुक्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों पर बैठे सोनू राम रोल नं. 1078294 व पूजा रोल नं. 1083811 को पास करवाने की चेष्टा की गई।
इस धोखाधड़ी के मामले में परीक्षार्थियों ने अंकों में तो अपने-अपने रोल नंबर भरे, जबकि ओएमआर शीट पर बब्बल/गोले एक-दूसरे के रोल नंबरों के भर दिए ताकि उत्तरपुस्तिका पर किए गए उत्तरों का लाभ दूसरे के खाते में स्थानांतरित हो सके। ..db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.