भिवानी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) का परिणाम 16 या 17 जुलाई को आ सकता है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा परिणाम के साथ उत्तर कुंजी भी आनलाइन करेगा।
एचटेट परीक्षा में प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर लेवल की यह परीक्षा 25 और 26 जून को हुई थी। 3,79,781 ने यह परीक्षा दी थी। प्राइमरी टीचर परीक्षा 1,23,472, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर परीक्षा 1,64,388 और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर परीक्षा में 90,021 उम्मीदवारों ने दी थी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम की सभी तैयारियां बोर्ड ने कर ली हैं।
उनका पहला प्रयास है कि इस परीक्षा का परिणाम मंगलवार 16 जुलाई को घोषित कर दिया जाए। किसी कारणवश 16 को परिणाम नहीं दिया जा सका तो 17 को घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट www.hbse.ac.in पर परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है। ..au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.