.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 25 July 2013

बीमार बच्चों को अब 60 एमजी की गोली


सिरसा : आयरन की गोलिया खाने से बीमार हुए विद्यार्थियों को अब हल्के डोज की गोलिया दी जाएंगी। बीमार विद्यार्थियों को आगामी पाच सप्ताह तक 100 के बजाय 60 एमजी की गोलिया दी जाएंगी, जबकि स्वस्थ बच्चों को 100 एमजी की गोलिया ही खाने को दी जाएंगी। इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालयों को आदेश जारी कर दिए गए है।
एसडीएम संतलाल पचार ने बुधवार को सिविल अस्पताल में उपचाराधीन बालासर, बाहिया, कागदाना गाव के स्कूली बच्चों को देखने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीमार विद्यार्थियों को 60 एमजी आयरन की गोलिया खिलाने से उनका शरीर आयरन साल्ट को अडोप्ट कर सके गा। पाच सप्ताह बाद इन बच्चों को 'वीकली आयरन फोलिक सप्लीमेंट' की पूरी खुराक दी जाएगी। प्रत्येक सोमवार को रमजान या व्रत होने की स्थिति में बच्चों को अगले दिन भोजन करने के बाद यह खुराक दी जाएगी।
'बुखार आयरन की गोली से नहीं'
एसडीएम ने बताया कि बालासर, बाहिया, कागदाना गाव के 35 बच्चों को बुखार व पेट दर्द की शिकायत हुई। इस बारे सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने स्पष्ट किया कि बुखार होने का कारण आयरन की गोलिया दिया जाना नहीं है। मौसम व गर्मी की वजह से बच्चों को बुखार हुआ है। बच्चों में पेट दर्द होने की शिकायत खाली पेट गोली लेने से हुई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार का बच्चों में गोली की वजह से विपरीत असर होता है तो वह गोली लेने के बाद तीन घटे में ही होता है। ..DJ

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.