.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 20 July 2013

जुगाड़ के स्टाफ से चलेंगे अपग्रेड स्कूल


फतेहाबाद : हाल ही में अपग्रेड हुए स्कूलों में अभी तक प्राध्यापक नहीं आए हैं। सरकार की तरफ से नई नियुक्तियों की उम्मीद भी नहीं दिख रही। किसी तरह काम चलाना है। इसके लिए शिक्षा विभाग डेपुटेशन पर प्राध्यापक नियुक्त करने जा रहा है। इसके लिए अधिकारियों के बीच विचार विमर्श चल रहा है। जिन स्कूलों को अपग्रेड किया गया है, उनके पड़ोसी स्कूलों में कार्यरत प्राध्यापकों की सूची तैयार की जा रही है। उन प्राध्यापकों को दोहरी जिम्मेदारी दी जा सकती है। विभाग का प्रयास है कि जल्द ही सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू की जाए ताकि रिजल्ट पर गलत असर न पड़े। विभाग ने जिले के छह स्कूल अपग्रेड किए थे। उन स्कूलों को हाईस्कूल से सीनियर सैकेंडरी का दर्जा किया गया है। इस समय स्थिति ये है कि उन स्कूलों में स्टाफ नहीं है। बच्चों ने दाखिले तो ले लिए, लेकिन पढ़ाने वाला कोई नहीं है। यही स्थिति रही तो उन स्कूलों के विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।
छह स्कूल हुए थे अपग्रेड :
शिक्षा विभाग ने हाल ही में जिले के 6 व प्रदेश में 63 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है। इन स्कूलों में कमाना, लधुवास, अमानी, नंगल, अलीका, अहरवा व हिजरावा खुर्द के स्कूल शामिल हैं। इन गांवों के विद्यार्थी बारहवीं की पढ़ाई के लिए दूसरे गांवों में जाते थे। इसलिए इन स्कूलों को लंबे समय से अपग्रेड करने की मांग चल रही थी। इसके चलते इन्हें अपग्रेड कर सीनियर सैकेंडरी स्कूल का दर्जा दे दिया गया।
इसलिए नहीं मिल रहा स्टाफ
शिक्षा विभाग किसी भी स्कूल को अपग्रेड करने के बाद बजट जारी करता है। उसमें नए स्टाफ के वेतन व अन्य खर्चो का जोड़ होता है। यह बजट अभी न स्कूलों के लिए जारी नहीं हुआ। इसी वजह से यहां नई नियुक्तियां फिलहाल संभव नहीं हो रहीं। सरकार पहले यह बजट जारी करेगी। फिर नियुक्तियां शुरू की जाएंगी।
अतिरिक्त कार्यभार सौंपेंगे :
उप जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा सिहाग ने बताया कि अपग्रेड हुए स्कूलों में पढ़ाई जल्द शुरू की जाएगी। कुछ प्राध्यापकों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपने पर विचार चल रहा है। वे प्राध्यापक दोनों स्कूलों में तीन तीन दिन पढ़ायेंगे। इस तरीके डयूटी लगेगी कि किसी प्राध्यापक को परेशानी न हो। ..dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.