जींद : डीडीओ कोड में पद नाम नहीं डलने के कारण अपने वेतन का इंतजार कर रहे सैकड़ों मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने डीडीओ कोड (ई-सेलेरी सिस्टम) में मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक का पद नाम शामिल कर लिया है। पद नाम शामिल होने के बाद अब सैकड़ों मुख्याध्यापकों का वेतन मिल जाएगा।दैनिक जागरण में गत आठ जुलाई को मुख्याध्यापकों का वेतन अटका शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। इसमें बताया गया था कि प्रदेश के मिडिल स्कूलों में मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की नियुक्ति होने के बाद भी उनका पद नाम डीडीओ कोड में शामिल नहीं किया गया है। इसके चलते प्रदेश के हजारों मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों का वेतन अटककर रह गया है। जब तक मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों का पद डीडीओ कोड में शामिल नहीं किया जाएगा, तब तक उनका बकाया वेतन अटका रहेगा। समाचार प्रकाशित होने के बाद दो दिन बाद ही शिक्षा विभाग ने इस मामले में सुध ली है। शिक्षा विभाग ने मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक का पद नाम डीडीओ कोड में शामिल कर लिया है। पद नाम शामिल होने के के बाद अब मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को उनका बकाया वेतन मिल जाएगा। ..dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.