सरकारी स्कूलों में आयरन की टेबलेट खाकर बच्चों के बीमार होने की घटनाएं सरकार के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं। सोमवार को ये टेबलेट खाकर 70 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।मई में आयरन टेबलेट खाकर बच्चों के बीमार होने का मामला उठा था। उसके बाद सरकार ने इस अभियान को रोक दिया था लेकिन सोमवार से इसे फिर शुरू कर दिया गया। विभाग ने ‘वीकली आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंटेशन’ अभियान के तहत सोमवार को 20 जिलों के सरकारी स्कूलों में लगभग 15 लाख बच्चों को आयरन की खुराक दी।इनमें से कुक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के प्रवक्ता ने बताया कि इन बच्चों को पेटदर्द और जी मिचलाने की शिकायत पर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। उधर शेष बचे हुए एक जिले, जींद में यह अभियान 29 जुलाई को शुरू किया जाएगा।..DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.