.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 15 July 2013

ऑनलाइन होगी इंटर्नशिप के लिए काउंसलिंग



भिवानी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) की इंटर्नशिप में विद्यार्थियों के स्कूल सेलेक्शन की काउंसलिंग ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए वेब एप्लीकेशन तैयार कराया जाएगा। एप्लीकेशन तैयार करने और बोर्ड निर्देशानुसार काउंसलिंग का जिम्मा किसी प्राइवेट कंपनी को सौंपा जाएगा। बोर्ड ने वेब एप्लीकेशन के लिए सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनियों से 22 जुलाई तक टेंडर मांगे हैं। बोर्ड को करीब 20 हजार विद्यार्थियों की काउंसलिंग होने की उम्मीद है।
इस बार रहेंगे अधिक ऑप्शन : 
बोर्ड की ओर से पिछले वर्ष डीएड इंटर्नशिप शुरू की गई थी। छह महीने की इंटर्नशिप का जमकर विरोध हुआ था और विद्यार्थियों ने बोर्ड कार्यालय भवन के अंदर ही धरना दिया था। उस समय बोर्ड ने लड़कियों से तीन स्कूलों के ऑप्शन और लड़कों से तीन ब्लॉकों के ऑप्शन मांगे थे। कई विद्यार्थियों को दूर-दराज के क्षेत्रों में इंटर्नशिप सेंटर दिए गए थे। डीएड इंटर्नशिप का दूसरा बैच अगस्त के आरंभ में शुरू होगा। इसके लिए जुलाई के अंत में आवेदन मांगे जाएंगे। विद्यार्थियों को पिछली दफा हुई परेशानियों से सबक लेते हुए बोर्ड प्रशासन ने इस बार विद्यार्थियों को पास ही इंटर्नशिप सेंटर देने का निर्णय लिया है। इसके तहत विद्यार्थियों से आवेदन फार्म में अधिक ऑप्शन मांगे जाएंगे। आवेदन फार्म आने के बाद विद्यार्थियों की काउंसलिंग होगी और उसी के आधार पर सेंटर दिए जाएंगे।
कंपनियों से मांगे हैं आवेदन :
"डीएड इंटर्नशिप के सेंटर देने के लिए काउंसलिंग करवाई जाएगी। काउंसलिंग के लिए वेब एप्लीकेशन तैयार करवाने के लिए सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए अधिक ऑप्शन दिए जाएंगे।"--डॉ. अंशज सिंह, सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी

बोर्ड की देखरेख में ही होगा सारा काम :
बोर्ड ने भले ही काउंसलिंग का जिम्मा एक प्राइवेट कंपनी को देने का निर्णय लिया है, मगर काउंसलिंग पूरी तरह बोर्ड की शर्तो पर और बोर्ड अधिकारियों की देखरेख में होगी। बोर्ड ने टेंडर आमंत्रित करते हुए अपनी शर्तो में साफ कर दिया है कि बोर्ड मेटीरियल और डाटा बेस मुहैया करवाएगा। बाकी जिम्मेवारी कंपनी की होगी। बोर्ड ने साफ किया है कि यदि पहले राउंड में विद्यार्थियों को मनचाहा सेंटर नहीं मिलता है तो दूसरा राउंड भी करवाया जा सकता है।..db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.