विद्यालय शिक्षा निदेशालय से राजकीय विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाने के साथ ही सीआरपी गतिविधियां संचालित करने के आदेश बीते मार्च माह में जारी किए गए। निदेशालय से पहली से लेकर 12 वीं कक्षा तक के मॉड्यूल का दो दो सेट स्कूल को उपलब्ध करा दिया गया। मॉड्यूल के मुताबिक ही गतिविधियां संचालित करने की हिदायत दी गई। प्रदेश भर के 15,104 सरकारी स्कूलों ने सीआरपी में भागीदारी की। 22 मई 2013 को सीआरपी गतिविधियां समाप्त होने के बाद बेस्ट स्कूल चुनने के आदेश दिए गए। पहले जिला स्तर पर स्कूलों की स्क्रूटनी की गई। जिन स्कूलों का नाम निदेशालय भेजा गया उनकी गतिविधियों को परखने के लिए पंचकूला व एससीईआरटी गुड़गांव में सीआरपी की पीपीटी (पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन) रिपोर्ट मांगी गई।
ई ग्रेड को गोल्ड मेडल
954 स्कूलों के सीआरपी गतिविधियों का आंकलन करने के लिए ग्रेडिंग प्रणाली अपनाई गई। ई ग्रेड प्राप्त करने वाले स्कूलों को गोल्ड व ए ग्रेड प्राप्त करने वाले को सिल्वर कैटेगरी में रखा गया। बी व सी ग्रेड के स्कूलों को प्रशंसा पत्र देने की श्रेणी में रखा गया। प्रदेश भर में 112 सरकारी स्कूलों को गोल्ड मिला। 209 स्कूल ग्रेडिंग के दौरान अनुपस्थित रहे। बेस्ट परफारमेंस का अवार्ड पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी व फरीदाबाद को दिया गया।
जिला स्कूल उपस्थिति गोल्ड
1.कैथल 64 48 12
2.कुरुक्षेत्र 32 31 11
3.फतेहाबाद 40 29 09
4.पंचकूला 40 34 09
5.रेवाड़ी 32 28 09
6.यमुनानगर 58 44 07
7.जींद 59 47 07
8.सिरसा 122 64 07
9.अंबाला 56 42 06
10.फरीदाबाद 42 40 05
11.नारनौल 82 66 05
12.हिसार 29 29 04
13.भिवानी 42 29 03
14.रोहतक 42 26 03
15.पानीपत 25 17 03
16.मेवात 38 29 03
17.झज्जर 51 41 03
18.करनाल 12 -- 02
19.सोनीपत 33 28 02
20.गुड़गांव 46 38 02
21.पलवल 28 24 01
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.