मौलिक शिक्षा निदेशक से मिला प्रतिनिधिमंडल
जींद-!-हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को मौलिक शिक्षा निदेशक डी सुरेश से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने सरकार द्वारा लागू की जा रही रेशनेलाइजेशन नीति का विरोध करते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि रेशनेलाइजेशन छात्र, शिक्षक दोनों के हित में नहीं है। अपनी मांगों को लेकर अध्यापक संघ 19 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन भी करेगा। संघ के प्रेस सचिव सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अध्यापकों के लिए टाइम टेबल 54 पीरियड की जगह 48 का किया जा रहा है। प्रत्येक विषय के न्यूनतम पीरियड घटाए जा रहे हैं जो गलत है। अध्यापक संघ इस नीति का विरोध करेगा। उन्होंने बताया कि कला अध्यापकों व पीटीआई को 44 मास का एरियर देने पर सहमति बन गई है। ..db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.