हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पदाधिकारियों की रविवार को जींद में हुई बैठक में पहुंचे प्रदेशभर से शिक्षक। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ अब शिक्षकों की मांगों को लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। यह फैसला रविवार को अक्षर भवन में संपन्न हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।
राज्य प्रधान वजीर सिंह ने घोषणा की कि अध्यापकों की मांगों को पूरा न करने के विरोध में संघ 19 जुलाई को जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन कर जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजेगा। उन्होंने बताया कि अगली कड़ी में दो अगस्त को हरियाणा भर से अध्यापक शिक्षा सदन पंचकूला पर एकत्रित होकर शिक्षामंत्री आवास के लिए कूच करेंगे। अध्यापक संघ शिक्षा ढांचे की बेहतरी के लिए 5 सितंबर से 14 नवंबर तक खंड स्तर पर जत्थे चलाएगा और सेमिनार आयोजित करेगा। ..db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.