रेवाड़ी : पात्र अध्यापक संघ की आज झज्जरके श्रीराम पार्क में आयोजित होने वाली प्रदेशस्तरीय रैली में प्रदेशभर के बेरोजगार शिक्षक हिस्सा लेंगे। इसमें एक दिन का धरना देने के साथ शिक्षामंत्री गीता भुक्कल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुडग़ांव, फरीदाबाद, पलवल, मेवात क्षेत्र के हजारों बेरोजगार शिक्षक 28 जुलाई को सुबह अपने-अपने क्षेत्रों से झज्जर पहुंचेंगे। संगठन के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने बताया कि इसमें कैडर प्रवक्ताओं की काउंसलिंग कर भर्ती करने की मांग के साथ पीजीटी के १४२१६ पदों पर भर्ती की जा चुकी है लेकिन कैडर प्रवक्ताओं की काउंसलिंग अभी तक शुरू नहीं करने पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।
साक्षात्कार पूरे होने के बाद भी नहीं जारी की गई सूची
जेबीटी के ९८७० पदों पर साक्षात्कार पूरे होने के बावजूद भी लिस्ट जारी नहीं की गई है। जिला प्रधान अनिल निमोठ ने कहा कि विद्यालय में टीजीटी के करीब ११ हजार पद रिक्त पड़े हैं, इनपर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने जिले के सभी पात्र अध्यापकों से अधिक से अधिक संख्या में झज्जर पहुंचने का आह्वान किया।...DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.