.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 19 July 2013

रेशनलाइलेजशन के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


अंबाला शहर : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (93) ने सरकार द्वारा शिक्षा अधिकार कानून के नियमों के विरुद्ध की जा रही गलत रेशनलाइलेजशन के विरोध में प्रदर्शन कर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी परमजीत कौर को ज्ञापन सौंपा।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इडिया के जिला प्रधान कुलदीप चौहान की अध्यक्षता में जिला भर के अध्यापकों में रोष स्वरूप रेशनलाइजेशन के खिलाफ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला सचिव बृजमोहन ने शिक्षा मंत्री के नाम सौंप ज्ञापन में बताया कि शिक्षा विभाग नियमों दरकिनार कर एक तरफा फैसला ले रहा है। उन्होंने कहा कि इस रेशनलाइलेजशन से दो विषयों के कार्यभार को जोड़कर हिन्दी, गणित, एसएस मास्टर के पद सरप्लस कर दिए गए है। संघ इस शिक्षक व शिक्षा विरोधी नीति का पूर्ण विरोध करता है। राज्य नेता भारतभूषण सैनी ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने रेशनलाइजेशन से पूरे अध्यापक समाज में असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है और विभाग को सिकोड़ने, अध्यापकों के पद समाप्त करने एवं अनुबन्धित अध्यापकों का रोजगार छीनने का प्रयास किया जा रहा है। अध्यापक संघ इसको बर्दाश्त नहीं करेगा। पूर्व अध्यापक नेता रामनाथ धीमान ने कहा कि सभी विषयों के लिए अलग से अध्यापक के पद सृजित किए जाएं। पूर्व की भाति प्रत्येक विषय को पढ़ाने के लिए सप्ताहिक पीरियड की संख्या 10, 8, 6 रखी जाए। उन्होंने मांग की कि गलत रेशनलाइजेशन पर रोक लगाई जाए। छठी व आठवीं क्लास में सेक्शन 35 बच्चों के बाद बनाया जाए। यदि सरकार ने समय रहते इस नीति पर रोक न लगाई तो अध्यापक संघ 2 अगस्त को शिक्षा निदेशक कार्यालय पंचकूला सेक्टर-5 पर प्रदर्शन करेगा। आज के इस रोष प्रदर्शन को सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव इन्द्र सिंह बधाना, कार्यालय सचिव संजीव टाक, संगठन सचिव राजेश बक्शी, राय सिंह, सतनाम सिंह, प्रदीप कुमार, भूपसिंह, सुखबीर सिंह, दलविन्द्र चहल, वरिष्ठ उप प्रधान माला सिंह, सचिन धीमान, राजेश कुमार व तरसेम ने भी संबोधित किया।  ..dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.